अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
तखतपुर ( बिलासपुर ) — राष्ट्रीय महिला आयोग के सलाहकार के रूप में हर्षिता पांडेय ने नई दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण कर समिति की पहली बैठक में शामिल हुई। इसके बाद आज तखतपुर आने पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं बैंडबाजे व आतिश बाजी के साथ फूलमू पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि उन्हें मिली हुई जवाबदारी को वे बेहतर तरीके से निभाते हुये अपने अनुभव एवं देश में महिलाओं के अधिकारों एवं उत्पीड़न को लेकर वे कार्य करेंगी। गौरतलब है कि श्रीमति पांडेय इसके पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रह चुकी हैं।