नई दिल्ली — राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अद्भुत वीरता,अदम्य साहस और कर्त्तव्य परायणता का प्रदर्शन करने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को तीन कीर्ति चक्र,पंद्रह शौर्य चक्र प्रदान किये। इनमें दो कीर्ति चक्र और एक शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किये गये हैं।राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवाओं के लिये सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को पंद्रह परम विशिष्ट सेवा पदक,एक उत्तम युद्ध सेवा पदक और पच्चीस अतिविशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किये ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी