
पटना-शक्ति और उपासना की देवी मां दुर्गा की पूजा धूम धाम से मनाई जा रही है.राजधानी पटना मे भी कल पट खुलने के बाद से पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ जुट रही है.प्रशासन अलर्ट पर है.वही रावण वध को लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.आज सूबह 10 बजे से गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दि गई है.जिलाधीकारी कुमार रवि ने शनिवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से एंटीसबोटेज जांच एवं सेनेटाइजेशन हेतु यह निर्णय लिया गया है.रावण वध को लेकर प्रशासन ने गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय लिया है.

जिलाधीकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रावण वध के दौरान पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टरो में बांटा गया है,जिनके प्रभारी अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है. वही नजारत उप समाहर्ता को गेट नंबर 1 से गेट नंबर 10 तक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा रोटेटेड कैमरा लगाने का निर्देश दिया.प्रशासन दशहरे को लेकर पुरी सतर्कता बरत रही है.सोशल मिडिया पर भी किसी प्रकार का अफवाह न फैले इसको लेकर भी प्रशासन मुस्तैद है.