
मुजफ्फरपुर-सुबे मे अपराधियों के हौसले बुलंद है.ताजा मामले मे अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए कल रात लगभग 9:30 बजे रालोसपा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अमित किशोर और उनके एक समाजसेवी साथी ब्रजेश कुमार पर गोली चलाई.हालाकीं इस हमले मे श्री किशोर और ब्रजेश कुमार बाल-बाल बच गये.सुचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कारतुस का खोखा बरामद किया है.हमलावरों मे से एक की पहचान आलोक ठाकुर के रूप मे की गई है.बाकी अज्ञात है.पुलिस मामले की छानबिन कर रही है.