

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — रायपुर रेल्वे स्टेशन में आज दो अलग-अलग हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। एक युवक की जहां ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. तो वहीं दूसरे ने रेलवे की हाईटेंशन तार को छू लिया। घटना के बाद रायपुर जीआरपी इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुरी दुर्ग इंटरसिटी से एक व्यक्ति ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इसी तरह के दूसरे हादसे में एक व्यक्ति सुसाइट करने की नीयत से पासिंग ओवर ब्रिज में चढ़कर नीचे लगे रेल लाइन के हाईवोल्टेज तार को पकड़ कर सुसाईट करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची GRP पुलिस ने युवक को बचाया औऱ घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस फिलहाल ये बता पाने में असमर्थक है कि ये हादसा है या फिर आत्महत्या। इसे रेल्वे प्रशासन की लापरवाही कहें या लोगों की अनदेखी लेकिन एक साथ दो मामलों में इतना बड़ा हादसा होना रेल्वे प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है । अब ये घटना आत्महत्या का है या कुछ और ये बात तो पूरी तहकीकात के बाद ही सामने आयेगी ।फिलहाल अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

