अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — स्कूलों में चल रहे समर कैंप पर रोक लगा दी गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस बाबत समस्त संभाग आयुक्त , कलेक्टर , संयुक्त संचालक को आदेश जारी कर कहा गया है कि राजस्व विभाग से आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के लगभग समस्त क्षेत्रों में सामान्य से अधिक ग्रीष्म लहर की परिस्थिति रहने की सूचना प्राप्त हुई है जिसकी वजह से वर्तमान में शासकीय शालाओं में समर कैंप की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वही समर कैंप के माध्यम से किये जाने वाले उपचारात्मक प्रशिक्षण तथा अन्य गतिविधियों के संबंध में अलग से निर्देश जारी किये जाने की बात भी कही गई है ।