
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जशपुरनगर — राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी मुश्किलों से घिर गये हैं। राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुये पत्थलगांव थाने में राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्घ किया गया है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने शिकायत में उल्लेख किया है कि बीते दिनों सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लोकशांति भंग करने व आपसी द्वेष फैलाकर दो वर्गों के बीच वैमनस्यता फ़ैलाने सम्बन्धी बयान मीडिया में दिया गया था।उनके द्वारा उनके कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर अनर्गल व झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
पत्थलगांव पुलिस ने धारा 504,505 (2) और 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।