
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आज कांग्रेस ने आसम की चार और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जारी सूची के अनुसार आसाम के रतनबारी सीट से केशब प्रसाद रजक , आसम की ही जानिया से शमशुल हक , रंगापारा से कार्तिक कुर्मी , सोनारी से सुशील सूरी और छत्तीसगढ़ के चित्रकूट विधानसभा से बस्तर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राजमन बेंज़ाम के नामों का ऐलान किया गया है।