पटना-राजद के प्रवक्ता और समस्तीपुर के नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पार्टी से किनारा कर रहे है.उन्होने पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए शाहिन ने कहा कि हम इस बात को लेकर खासे आश्वस्त थे कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रर्दशन करेगी और इस बार काफी सीट जीतेगी लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो हमने नैतिकता के अाधार पर पार्टी के तमाम पदों से अपने आपको अलग कर लिया है.
शाहिन ने यह भी कहा कि हम तो विधायक पद से भी इस्तीफा देना चाहते है लेकिन कार्यकर्ताओं ने रोक दिया है. कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद आगे का निर्णय लूंगा.
रिपोर्ट-रवि शर्मा