
पटना-लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल किए जाने और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद की शानदार जीत पर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के द्वारा आज जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं का कहना था कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से पहली बार किसी अधिवक्ता ने शानदार जीत दर्ज की है,जो अधिवक्ताओं के लिए एक गर्व की बात है। अधिवक्ताओं ने रविशंकर प्रसाद के केंद्रीय कानून मंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री बनाए जाने की भी आशा जतायी।देखे विडियो..
रिपोर्ट-अरूण कुमार