अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई — लगातार बारिश होने के कारण महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित तवरे डैम टूट गया है। जिससे डैम के नीचे बसे सात गांवों में बाढ़ के हालात हैं और कई लोग बह गये हैं । इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक 06 शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि 17 लोग अभी भी लापता हैं। NDRF की टीम लगातार राहत कार्य चला रही है वहीं प्रशासन का कहना है कि अभी लापता एवं मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
लगातार बारिश की वजह से पानी का जलस्तर बढ़ गया जिसे बांध की दीवारें झेल ना सकी और ढह गयी। मौसम विभाग ने उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों और दक्षिणी गुजरात के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है।