योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिलने पर आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ती है – पुरी शंकराचार्य

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
अंबिकापुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा प्रवास पर हैं । अंबिकापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता कार्यक्रम में समसामयिक,धर्म ,अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में उद्घृत किया कि शासन की उदासीनता के कारण हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है और छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षाओं के कारण मंदिर का उद्घाटन किया गया और विधि सम्मत प्राण प्रतिष्ठा ना होने के कारण मंदिर को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले लोग मोदी की गारंटी देते थे। लेकिन अब वे स्वयं नायडू और नीतीश की बैसाखी पर चल रहे हैं। गौ हत्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब मोदी विपक्ष में थे तब उन्होंने तात्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से गौ हत्या बंद करने का निवेदन किया था। लेकिन अब पीएम बनने के बाद वे उस पर अमल नहीं कर पा रहे तथा कुछ अवसरों पर उन्होने गौ रक्षकों के लिये गुंडा शब्द का भी प्रयोग किया है। तात्पर्य यह है कि जब हम विपक्ष में होते हैं तब हमारा एजेंडा अलग होता है शासनाधीन होने पर वह बदल जाता है यही नीति और नियत मे विरोधाभास को प्रदर्शित करता है।महाराजश्री ने आधुनिक शिक्षा पद्धति राय व्यक्त करते हुये कहा कि योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिल रही है , जिससे युवाओं में अवसाद के कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवास पर पुरी शंकराचार्यजी का अंबिकापुर में मंगलमय पदार्पण हुआ। यहां 29 सितम्बर तक सनातनी भक्त वृन्द निर्धारित समय में हरि मंगलम बीएसएनएल आफिस के पास (नया बस स्टैण्ड) अम्बिकापुर में दर्शन , दीक्षा , संगोष्ठी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 29 सितम्बर को महाराजश्री पूर्वान्ह ग्यारह बजे से नारायणी परिसर खरसिया रोड , रिलायंस पेट्रोल पंप के पास विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात अम्बिकापुर से 29 सितम्बर रात्रि में प्रस्थान कर 30 सितम्बर प्रात: न्यायधानी बिलासपुर पहुंचेंगे। बताते चलें कि पुरी शंकराचार्यजी के हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रात:कालीन सत्र में दोपहर बारह बजे से दर्शन , दीक्षा तथा सायं साढ़े पांच बजे दर्शन लाभ , संगोष्ठी का पुन: सुअवसर प्राप्त होता है। धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई ने उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी सनतनी भक्त वृन्द को सपरिवार – इष्ट मित्रों के साथ उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण तथा भव्य भारत की संरचना जैसे पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Bihar News Cover Stories अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायत परिषद पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री पंचायती राज विभाग
विरोध जारी, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों कि मांगे अब तक नहीं हुई पूरी –पटना
0 Minutes
Art &culture Puri Shankaracharya अरविंद तिवारी
मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी पुरी शंकराचार्यजी के आगामी प्रवास की जानकारी
1 Minute
Bihar News Cover Stories P M modi Patna अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री
पीएम मोदी कि सभा का करेंगे विरोध,आज से त्रिस्तरीय और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि काल बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य–पटना
0 Minutes
Puri Shankaracharya धर्म आस्था
पुरी पीठ के नाम पर बने नकली शंकराचार्य पर कड़ी कार्यवाही की मांग–