अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जयपुर — वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिये मशहूर प्राचीन शहर राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर को आज यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल कर लिया गया है । यूनेस्को ने आज ट्वीट किया, ‘‘भारत के राजस्थान में जयपुर शहर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चिन्हित किया गया।’’ बाकू (अजरबैजान) में 30 जून से 10 जुलाई तक यूनेस्को की विश्व धरोहर कमेटी के 43 वें सत्र के बाद इसकी घोषणा की गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चिन्हित किये जाने पर खुशी जतायी है।
गौरतलब है कि आईसीओएमओएस (स्मारक और स्थल पर अंतरराष्ट्रीय परिषद) ने 2018 में जयपुर शहर का निरीक्षण किया था। नामांकन के बाद बाकू में डब्ल्यूएचसी ने इस पर गौर किया और इसे यूनेस्को विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया।