अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
न्यूयॉर्क — भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के अंतिम दिन आज न्यूयॉर्क में दुनियाँ के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से 08:00 बजे के बीच संबोधित करेंगे। इस वैश्विक मंच से मोदी एक ओर जहाँ पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ चेतावनी देते हुये दिखेंगे। इसके साथ ही भारत की तरक्की से पूरी दुनियाँ को अवगत कराते हुये आतंकवाद के खिलाफ एकजूटता का आह्वान करेंगे। गौरतलब है कि मोदी द्वारा आतंकवाद पर पाकिस्तान को हमेशा ही लताड़ते हुये देखा गया है चाहे वह भारत की जमीन हो या विदेशों की। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर रोना रोते नजर आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन होगा। भारत के प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन पहले सातवाँ नंबर मेंहोना था जिसे अब चौथे नंबर पर कर दिया गया है वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन पहले दसवें नंबर पर होना था उसे संशोधन करके सातवें नंबर पर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूएनजीए में यह दूसरा भाषण होगा इसके पहले वर्ष 2014 में उन्होंने यहाँ भाषण दिया था। महासभा में वक्ताओं की प्रारंभिक सूची के अनुसार लगभग 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से अधिक विदेशमंत्री इस महासभा को संबोधित करने के लिये न्यूयॉर्क पहुंँचे हैं।
कल स्वदेश लौटेंगे मोदी,भाजपा करेगी भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सप्तदिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक देशों के प्रमुखों से मुलाकात करके वैश्विक मंच को संबोधित करने के बाद कल 28 सितंबर शनिवार को अमेरिका से वापस लौटेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी उनका भव्य स्वागत करेगी। उनके स्वागत की सभी तैयारियांँ पूरी की जा चुकी है।