अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
चाँपा — कोसा , काँसा एवं कंचन की धरती चाँपा में विश्वेश्वरैया चौक से कालेज रोड गौरव पथ के नवनिर्माण एवं चाम्पा बिर्रा मार्ग रेल्वे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के अतिशीघ्र निर्माण करने की माँग को लेकर फौजी भाई पुरुषोत्तम शर्मा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष चाँपा द्वारा पूर्व निर्धारित समयानुसार आज प्रात: दस बजे से अर्धनग्न अवस्था में परशुराम चौक स्थित मार्ग पर बिना भोजन के केवल जूस पीकर आंदोलन पर बैठे हुये हैं। इस आंदोलन को नगरवासियों , व्यापारी संघ , संघर्ष मोर्चा , विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा कई सामाजिक संगठनों के महिला , पुरुष पदाधिकारियों ने भी धरनास्थल पहुँचकर अपना समर्थन दिया। धरना को जाॅजगीर चाम्पा के विधायक श्री नारायण चंदेल जी ने भी संबोधित किया।
धरना को समाप्त कराने प्रशासन के आला अधिकारियों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शशी शुक्ला, तहसीलदार श्री रामनरेश शर्मा , नायब तहसीलदार श्रीमती जयंती देवांगन , पी डब्लूडी डी एवं विद्युत विभाग के प्रतिनिधि दिन भर धरना स्थल पर डटे रहे। लेकिन आंदोलनरत फौजी भाई पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों को यह कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया कि मौखिक आश्वासन सुनते सुनते हमारे कान पक गये हैं । अब हमें सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित में आश्वासन चाहिये तभी धरना प्रदर्शन समाप्त किया जायेगा। श्री शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि इसके बाद भी संबंधित प्रशासन अपने दायित्व निभाने में असमर्थ रहा तो नगरवासियों के व्यापक जनसमर्थन से पुन: जनहित में उग्र आंदोलन किया जायेगा।