अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — प्रदेश को मिलने वाली केरोसीन कोटे सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालयों में इसके पहले 08 जुलाई को कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मिट्टी तेल के कोटे में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कटौती, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महँगाई जैसे अनेकों मुद्दों के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुकी थी। लेकिन इसी बीच 07 जुलाई रविवार को सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का निधन हो गया। इसके चलते यह प्रदेशव्यापी प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था । छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, जिला संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी मोर्चा संगठनों, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के पदाधिकारी , सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और विभागों के पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं को मोदी सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।