
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — देश के आर्थिक सुधारों के सूत्रधार माने जानेवाले पूर्व प्रधानमंत्री डाँ० मनमोहन सिंह का आज 87 वाँ जन्मदिन है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के बीच उन्हें ट्वीटर के जरिये बधाई देते हुये लिखा है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें। मैं उनके लंबी और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूंँ।

गौरतलब है कि डॉ० मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 में अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था। वे 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वे राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं।