अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। लेकिन समस्या यह है कि अब कई राजनीतिक दलों के नेता इस बैठक से किनारा कर रहे हैं। पहले तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममती बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था और अब अन्य नेता जैसे बीएसपी सुप्रीमो मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने भी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।