वैशाली — जिले के राजापाकर प्रखंड के ग्राम कचहरी रामपुर रत्नाकर का निरीक्षण आज बिहार सरकार पंचायती राज पीठ के पीठाधिशवर सह चाणक्या नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ प्रो एस पी सिंह ने किया। श्री सिंह ने कहा कि केवल बिहार में ही ग्राम कचहरी संचालित है जिसने 87 प्रतिशत मामलों का निष्पादन किया है जो रिपोर्ट पंचायती राज विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय को भेजा है,जो काबिले तारीफ है। आज ग्राम कचहरी के कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्णय करने के तौर तरीक़ो को देखा जो संतोषप्रद काफी अच्छा है। माडल ग्राम कचहरी के रूप में इस ग्राम कचहरी को चिन्हित किया जा सकता है।आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर सरसई कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया जबकि सुनवाई में वादी कृष्ण मुरारी कुमार प्रतिवादी अभय कुमार शर्मा थे। न्याय पीठ में सरपंच रीमा कुमारी,सोहन पासवान,राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, पंच तेजन राय, रणबीर कुमार,कामेश्वर प्रसाद चौरसिया,नितु देवी,क़िस्मत जेबी,रेखा देवी,सरीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश पासवान,सचिव कुमारी आरती,न्याय मित्र राजकुमारी सिन्हा,लखन पासवान, गगनदेव सिंह, ग्राम कचहरी प्रहरी रीना देवी,आरती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कचहरी संचालन एवं कार्यक्रम के दौरान ग्राम कचहरी प्रहरी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें।अंत में आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सविता देवी ने किया।