अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — मेडिकल कॉलेज ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को नोटिस जारी करते हुये तत्काल हड़ताल से वापस लौटने को कहा है। मेडिकल कालेज के डीन ने हड़तालियों को हॉस्टल खाली करने का फरमान सुनाया है । इसके साथ ही इस बात की भी चेतावनी दी गयी है कि अगर वो हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो उनकी शिक्षण अवधि छह महीने के लिये बढ़ा दिया जायेगा। वहीं इंटर्न और एमबीबीएस के स्टूडेंट डाक्टर्स पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।