अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण सूबे के कई इलाकों में लगातार बारिश जारी है। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में देर रात से ही बारिश हो रही है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ को जलमग्न कर सकता है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले बारह घंटों से अभी भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि गर्मी और उसम से परेशान लोगों को बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है। लेकिन दूसरी ओर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।