
मुजफ्फरपुर-लगातार अपराध समीक्षा की बैठकों में मुजफ्फरपुर का नाम आ रहा है.प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है उसके बावजुद अपराध रुक नहीं रहे और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.ताजा घटना में मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी स्थित वैशाली ट्रैवल के मालिक निशांत कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जाता है की निशांत जैसे ही ट्रैवल एजेंसी में आए पीछे से अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। सुचना पाकर मौके पर एसएसपी मनोज कुमार,नगर थानाध्यक्ष,ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष और काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
टीम रिपोर्ट-
