अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस कल 06 जून गुरुवार को मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर के कक्ष क्रमांक S0-12 में दो सत्रों में आयोजित की गयी है। प्रथम सत्र अपरान्ह एक बजे से पाँच बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगर निगमों के आयुक्त उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा सत्र शाम पाँच बजे से रात्रि सात बजे तक होगा जिसमें समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।