मुख्यमंत्री बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रात: 10:00 बजे माना विमानतल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के साथ 10:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10:45 बजे बनचरौदा पहुंँचेंगे और वहां आदर्श गौठान का निरीक्षण करने के बाद 12:20 बजे गोबरा-नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम बघेल 01:30 बजे  गहलोत के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आयेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री  गहलोत अपरान्ह 03:00 बजे माना विमानतल से जयपुर के लिये रवाना होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल अपरान्ह 03:30 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग पहुंँचेंगे और वहां रविशंकर स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।  
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविशंकर स्टेडियम में लगभग 85 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, पीएचई एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गुरुरुद्र कुमार, श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग अरुण वोरा, विधायक एवं महापौर भिलाई नगर देवेंद्र यादव, विधायक वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, महापौर नगर निगम दुर्ग श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती माया बेलचंदन भी उपस्थित रहेंगे।

Ravi sharma

Learn More →