मुंबई–मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास टाइम्स आफ इंडिया बिल्डिंग और सीएसटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक को जोड़ने वाली फुट ओवर ब्रिज के गिरने से तीन महिलायें समेत छह लोगों की मौत हो गयी है.इसके साथ ही 36 अन्य लोग घायल हैं । जब यह हादसा हुआ तब वहां पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.इसके अलावा ब्रिज के नीचे कई गाड़ियां भी थी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मृतकों के परिवारों को पाँच पाँच लाख रूपये और घायलों को पचास पचास हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है । इस हादसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
मुंबई ओवर ब्रिज हादसा , मुख्यमंत्री ने कि मुआवजे की घोषणा
