अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई– देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना दुर्भर कर दिया है। जबकि कई इलाकों में तो बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। बारिश और पानी से बेहाल मुंबई में बीएमसी ने पूरे शहर में 235 से भी अधिक स्थानो पर बडे़ पंप लगाये गये है जिससे वर्षा के दौरान पानी को निकाला जा सके। इसके साथ बीएमसी ने लोगों से Disaster Management(MCGM) नाम का ऐप शुरू किया है जिसमे लोगों बारिश की संभावना, ट्रैफिक उस हाई टाइड जैसी दूसरी कई जानकारियां उपलब्ध होंगी । सड़कों के साथ-साथ अस्पतालों और रेलवे स्टेशन तक पर पानी भरा नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जतायी गई है और इसे देखते हुये सरकार ने आज 02 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि आज 02 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। मुँबई रन वे बंद कर दिया गया है । लोगों को समुद्री इलाके के किनारे ना जाने की हिदायतें दी गयी है ।