सीतामढ़ी-जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनदलीय उम्मदीवार माधव चौधरी उर्फ अमित चौधरी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है.कल डुमरा कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मिले जहां जनसंपर्क करते हुए साथ में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद सिन्हा और कई वरिष्ठ अधिवक्ता रहे.कल के
जनसंपर्क अभियान में रजवाड़ा मुशरनिया,स्कूल के प्रांगण में एकत्रित जनसमूह से अपने घोषणापत्र पर उन्होंने चर्चा किया.जहां साथ में अजय कुमार,रितेश कुमार, शिवधारी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद चौधरी, जय किशोर सिंह, नागेंद्र महतो और उपस्थित सभी जन समूह को अपने घोषणापत्र के बारे में जानकारी दी.उसके बाद
पिपरा परसाइन,पंचायत पकड़िया गांव,सोनबरसा में श्री श्री 1008 बाबा विचार जी महाराज के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए.जहां उपस्थित जनसमूह से उन्होंने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा.उसके बाद बथनाहा बाजार में भी जनसंपर्क अभियान के तहत आमजनता और व्यवसायियों से मिले.श्री चौधरी ने हमारे संवाददाता को बताया की आमजनता पुर्व के जनप्रतिनिधियों के वादा खिलाफी और सीतामढ़ी की उपेक्षा से त्रस्त हो चुकी है, जनता बदलाव चाहती है और हमें आमजनता का भरपूर प्यार, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है.
विशेष रिपोर्ट-मनीष तिवारी