मां दुर्गा के रूप में नजर आयेंगी काजल राघवानी,मां दुर्गा के विभिन्न रूपों मे देखे बिहार के टॉप माडल्स को-


पटना-भोजपुरी सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री काजल राघवानी मां दुर्गा के अवतार में नजर आयेंगी.हिंदुओं का महापर्व ‘ नवरात्र ’ हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास और पूरे भक्ति भाव से मनाया जा रहा है.नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. देवी दुर्गा के नौ रूप हैं.शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी,चंद्रघंटा, कुष्मांडा,स्कंधमाता, कात्यायनी,कालरात्रि,महागौरी और सिद्धिदात्री.

नवरात्र का अर्थ नौ रात्री होता है. इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती,लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा,उपासना होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं.मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को पेश करने की परिकल्पना को बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह ने साकार किया है.द शेड्स इन के फोटोग्राफर ने नामचीन मॉडलस के जरिये बयां करने की कोशिश की है.मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को मशहूर मेकअप आर्टिस्ट अनवेसा बरूआ ने खूबसूरती से साकार किया है. जबकि कलाकारों की ड्रेस सज्जा रश्मि सिंह के विरागो:बुटिक ने तैयार की है.

बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह ने बताया कि हिन्दू मान्यताओं में देवी दुर्गा को सर्वोच्च देवी माना जाता है. कहा जाता है कि त्रिदेवों की उत्पति करने वाली भी मां दुर्गा है.देवी दुर्गा को मां दुर्गा के रुप में संबोधित किया जाता है. देवी दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं.देवी दुर्गा दैवीय शक्ति और स्त्री शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं.जो यह बताती हैं कि स्त्री कमजोर नहीं हैं.वो शांत भी है और समय आने पर दुष्टों का संहार भी कर सकती है.दुर्गा माता के इन्हीं गुणों के कारण उन्हें सर्वोच्च देवी की संज्ञा दी गई हैं.संस्कृत में दुर्गा का शाब्दिक अर्थ वह है जो अजेय और अयोग्य है.नवरात्र में देवी की साधना और अध्यात्म का अद्भुत संगम होता है. देवी दुर्गा की स्तुति,कलश स्थापना,सुमधुर घंटियों की आवाज, धूप-बत्तियों की सुगंध-नौ दिनों तक चलने वाला आस्था और विश्वास का अद्भुत त्यौहार है.रिंकू सिंह ने बताया कि मां दुर्गा और उनके नौ रूप को बिहार की नामचीन मॉडल्स के जरिये दिखाया गया है.उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के रूप के लिये भोजपुरी सिनेमा की प्रख्यात अभिनेत्री काजल राघवानी को लिया गया है.


वह पहली बार मां दुर्गा के गेटअप में नजर आयेगी.मां दुर्गा बनकर काजल राघवानी ने भी खुशी जाहिर की है और बाक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह,द शेड्स इन,मेकअप आर्टिस्ट अन्वेसा बरूआ और विरागो बुटिक को शुभकामना दी है.रिंकू सिंह ने बताया कि मां देवी दुर्गा के नौ रूप मां शैलपुत्री(नम्रता सिंह ),मां ब्रह्मचारिणी (मुस्कान),मां चंद्रघंटा (सुफिया खान),मां कुष्मांडा (बरखा गुप्ता),मां स्कंधमाता (लक्ष्मी मोना) ,मां कात्यायनी (मुस्कान सिन्हा) , मां कालरात्रि (रूपाली भूषण) , मां महागौरी (श्वेता सिंह ) और मां सिद्धिदात्री (साक्षी राज) बनी है.बेहद खूबसूरती से इन मॉडल्स् ने आत्मसात किया है.सभी ने बेहतरीन काम किया है.

Ravi sharma

Learn More →