महिला दिवस के अवसर पर हुआ कंप्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन–

पटना — स्वयंसेवी संस्था *प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन* के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर कंप्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l इस आयोजन में अर्ली इयर्स कार्यक्रम व हमारा शहर कार्यक्रम के 40 स्वयंसेविकाओं द्वारा भाग लिया गया ।

शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम के तहत पटना के अलग अलग केंद्रों से संगणक व अंग्रेजी सीख रहे स्वयंसेविकाओ ने प्रतियोगिता में भाग लिया व अपनी प्रतिभा दिखायी । इस प्रतियोगिता में मौखिक क्विज़, अपना बायो डाटा तैयार करना , टायपिंग टेस्ट आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय विजेता को मेडल और पुरस्कार तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल से पुरस्कृत किया गया।

 

सभी स्वयंसेविकाएं पुरस्कार पाकर काफी खुश व उत्साहित दिखी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संगणक व अंग्रेजी संकाय के फैकल्टी, अर्ली इयर्स,हमारा शहर कार्यक्रम के सदस्य रोहित कुमार,गौरव कुमार, नेहाल आलम,सोनी कुमारी,रश्मि सिन्हा , संध्या कुमारी,सबिता कुमारी एवम कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय का विशेष योगदान है।

Ravi sharma

Learn More →