कटिहार-कटिहार जिले के मधेपुरा में स्थीत प्रसिद्ध श्री श्री 108 शिव मंदिर,मधेपुरा में विगत तीन सालों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर की आराधना, रुद्राभिषेक,किर्तन,एवं प्रवचन, रासलीला आदि का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.इसी क्रम में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर कल 04-03-2019 दिन सोमवार को कलश शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वही 5,6,और 7 तारीख को बंगाल से पहुंची महिला किर्तन मंडली का कार्यक्रम होना है.उसके बाद संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक श्री पलटु जी महाराज का प्रवचन होना है,आज रात्रि में रासलीला का भी आयोजन किया गया है.समापन 08-03-2019 को होना है.इस आयोजन में मंदिर परिसर में विभिन्न देवी देवताओं किन108 मुर्तीया बनाई जाती है.इस अवसर पर मंदिर परिसर के चारों ओर आकर्षक मेला भी लगता है,जहां दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं मनोरंजक साम्रगी कि दुकानें होती है.उक्त जानकारी बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ की कटिहार जिला अध्यक्ष सह मेला कमेटी की संयोजक अनामिका राज ने हमारे संवाददाता को दिया.इस मौके पर उनके साथ मेला कमेटी के सचिव विनोद कुमार मंडल,अध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल,उपाध्यक्ष राजु कुमार मंडल,कोषाध्यक्ष अंबुल कुमार मंडल,उपकोषाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल,उपसचिव राजकुमार मंडल आदि मौजूद थे.