पटना-महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के विभिन्न देवालयों में रुद्राभिषेक एवं पुजन किया गया.इसी क्रम में पटना सिटी के मालसलामी के सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा आज विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होता हुआ देर शाम गाय घाट स्थित ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर पहुंचा। गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया। शोभा यात्रा में निकाली गई तरह-तरह की झांकियां लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी शोभायात्रा में शामिल हुए। पथ निर्माण मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारा बरकरार रखने की भी अपील की।
देखें वीडियो…
रिपोर्ट-अरुण कुमार