हाजीपुर-वैशाली जिले के महनार क्षेत्र में हसनपुर के पंजा चौक के नजदीक अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी.मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मंजय राय बताया जाता है जो समस्तीपुर जिले के पत्थर घाट का निवासी है.उजले रंग के अपाची गाड़ी से सवार अपराधियों ने मंजय को घर की ओर जाने के क्रम में पीछा कर गोली मार दी.मंजय के साथ वाला व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है मगर घटना से वह सदमे मे है कुछ बोल नहीं रहा है.
Report By Manish Tiwari