
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
तुर्की — बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपने प्रेमी के साथ 19 जून को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी यह शादी एक निजी समारोह में तुर्की में हुई है। इस शादी समारोह में नुसरत और उनके पति के रिश्तेदारों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे। उन्होनें कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी रचायी है । शादी की तस्वीरें निखिल और नुसरत ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं। नुसरत जहां की शादी के दौरान उनकी खास दोस्त, बांग्ला ऐक्ट्रेस और जाधवपुर से टीएमसी सांसद मिमि चक्रवर्ती भी मौजूद रहीं।
