मधेपुरा में सरपंच कि निर्मम हत्या,पंच परमेश्वर,सरपंच न्यायकर्ता की हत्या अल्लाह ईश्वर की हत्या–पंसस अध्यक्ष अमोद निराला

पटना– आज मधेपुरा जिले के धूरगांव ग्राम कचहरी के सरपंच की निर्मम हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। इस संबंध में पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि राज्य सरकार एवं शासन प्रशासन की नाकामयाबी एवं स्थापित हो रहे जंगल राज्य का परिचायक है मधेपुरा जिले के भरराही ओपी स्थित धुरगांव सरपंच घनश्याम शर्मा की अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से सर काट कर दिनदहाड़े कर दी गई हत्या।

मैं इस निर्मम हत्याकांड कि घोर निंदा करता हूं। श्री निराला ने कहा कि हत्या के बाद भी पुलिस प्रशासन स्थानीय थाना प्रभारी पंच सरपंचों को ही धमकी दे रहे थे जो अत्यंत दुखद सूचना है। संघ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार जी से मांग करती है की अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से संलिप्त अपराधियों को सजा मिले साथ ही अविलंब मृतक सरपंच के परिजनों को सुरक्षा तथा 25 लाख रुपया मुआवजा एवं पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी राज्य सरकार देना सुनिश्चित करें, क्योंकि नयाय के साथ विकास का नारा लगाने वाले सरकार के राज्य में बरही समाज से आने वाले सरपंच का न्याय कार्य करने के दौरान हत्या हुईं है।

इस हत्याकांड कि निंदा पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के साथ साथ उपाध्यक्ष किरण देव यादव, वशिष्ठ कुमार निषाद, महासचिव सुनील तिवारी, मधेपुरा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ो पंच,सरपंच उप सरपंचों ने की है एवं संघ के मांग विचारों का समर्थन किया है। वहीं संघ कि ओर से कहा गया है कि अगर अविलंब इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो बिहार के सभी ग्राम कचहरियों में अनिश्चितकाल के लिए पंच सरपंच न्याय कार्य करना छोड़ देंगे जिसकी सारी जवाब देगी राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी।

Ravi sharma

Learn More →