जहानाबाद- लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की सजगता आवश्यक है । जाति मजहब पंथ आदि से परे हो कर हमें एक ऐसे जन प्रतिनिधि का चुनाव करना है जो संसद में जहानाबाद क्षेत्र की आवाज बने और इस क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए कार्य करे । बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और मतदाता जागरूकता अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि 19 मई को अपने संबंधित मतदान बूथों पर जाकर अपने विवेक का पूर्ण इस्तेमाल करते हुए मतदान करें । संसद में जब सही प्रतिनिधियों का समूह पहुंचता है तो वह राष्ट्र की मजबूती और सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता की स्थापना के लिए प्रगतिशील सोच और दृढ़ निश्चय के साथ काम करता है । लोकतंत्र में वोट ही ताकत है और वोट ही हिम्मत है। नागरिकों को मिले इसी अधिकार के कारण जनप्रतिनिधि आम लोगों के हित में काम करने के लिए बाध्य होते हैं ।इसलिए हम सबको मतदान जरूर करना चाहिए .
रिपोर्ट-मनीष तिवारी