
वैशाली- वैशाली से एक शर्मसार करने वाली खबर है जहां एक गरीब मजदूर को अपनी मजदूरी मांगने पर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी.मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है.खबर के मुताबिक गांव मे कहीं ईटं,बालू ढोने का काम चल रहा था. जहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे. शाम को अपना काम खत्म कर एक मजदूर जब अपनी मजदूरी मांगने मालिक के पास गया तब मालिक ने मजदूरी देने से इंकार कर दिया.जब युवक ने फिर मजदूरी की मांग की तो मालिक को इतना गुस्सा आ गया कि उसने उस मजदूर को बेरहमी से पीट दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बारे मे आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.वही पुलिस ने मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.