अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा — जिले के धार्मिक नगरी खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में आज सुबह युवक की लाश मिलने से गाँव में दहशत का माहौल है । श्रद्धालुगण जब आज सुबह 06 बजे दर्शन करने मंदिर पहुँचे तब वहाँ राजा सिदार पिता संतोष सिदार ( 17 वर्ष ) का लाश पड़ा हुआ मिला । आनन फानन में उसके घरवालों को जानकारी भेजी गयी । गाँववालों ने रोष में आकर चक्का जाम कर दिया है । जिसके चलते पुलिस बल तैनात है । मीडयाकर्मी भी घटनास्थल पर डटे हुये हैं । टी आई ने फोन मे अभी अरविन्द तिवारी को बताया कि मामले का रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है । इसलिये पुलिस तहकीकात शुरु नही हुई है। पुलिस छानबीन के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी ।