अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद — प्रदेश के लोक निर्माण ,गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू कल 24 सितम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचेंग। वे यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डी.एम.एफ व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के साथ साथ आमजनता और स्थानीय लोगों से भी भेंट मुलाकात करेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री साहू कल 24 सितम्बर को सुबह 09ः00 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सबेरे 10ः30 बजे सर्किट हाऊस गरियाबंद पहुंँचेंगे जहां सबेरे 11ः00 बजे तक आम जनता से भेंट करेंगे । तत्पश्चात वे दोपहर 02:00 बजे तक डीएमएफ व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद शाम 04:00 बजे राजिम के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वे स्थानीय सांस्कृतिक भवन में कार्यकर्ताओं से भेंट कर शाम 05:00 बजे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।