अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जबलपुर — जबलपुर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारी जी०एन० सिंह को विशेष न्यायालय लोकायुक्त ने एक करोड़ तीस लाख रुपये का जुर्माना और पांच साल की सजा दी है । बताया जा रहा है कि इस तरह के मामलों में यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।
गौरतलब है कि जी०एन० सिंह 2011 में जबलपुर विकास प्राधिकरण में इंजीनियर व भू-अर्जन अधिकारी के पद पर कार्यरत था। उनके खिलाफ गड़बडिय़ों की अनेक शिकायतें सामने आयी तो लोकायुक्त ने उनके ठिकानों पर छापे मारे। इन छापों में उनके बेहिसाब दौलत का खुलासा हो गया। लोकायुक्त ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया था।