पटना-सूबे में लगातार हो रही बारिश सबकी परेशानी का सबब बनी हुई है. कहर बनकर बरस रही है.इस आसमान से आफत बन कर बरस रही बारीश के वक्त पटना से एक बड़ी खबर मिली है.जानकारी के मुताबिक दानापुर मे एक ऑटो के ऊपर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है.सभी मरने वाले एक ही परिवार के बच्चे और महिलाएं हैं.मृतकों में तीन महिला और एक बच्ची शामिल है.जिनकी पहचान चिंता देवी 65 वर्ष,मुन्नी देवी 45 वर्ष,गोवीता देवी 30 वर्ष और मुस्कान 2 वर्ष के रूप में की गई है.जो सिंगोड़ा कोपा, दुल्हिन बाजार के रहने वाले थे. हादसे के बाद CO ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.मिली खबर के मुताबिक सिंगौड़ा कोपा, दुल्हिन बाजार के रहने वाले मित्ती डोम अपनी मां,सास,पत्नी,बेटी और बेटे को लेकर इलाज कराने के लिए घर से अॉटो पर खगौल मोती चौक निकले थे.रास्ते मे दानापुर स्टेशन के दक्षिण छोड़ लोको कॉलोनी के पास पहुंचने पर एक बड़े पेड़ के नीचे अॉटो खड़ी कर सब किसी का इंतजार करने लगे. इसी बीच भारी बारिश की वजह से पेड़ ऑटो पर ही गिर गया.हादसे में अॉटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगो की मृत्यु हो गई.