अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड –भारत ने आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिये कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनायेऔर धोनी ने अर्धशतक जड़ा । विंडीज के लिये केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिये ।