
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — विश्व कप 2019 का 22वाँऔर सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिये 337 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाये । विजय शंकर 15 तथा केदार जाधव 09 रन बनाकर नाबाद रहे । पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक तीन तथा हसन अली व वहाब रियाज ने एक एक विकेट लिया । भारत ने इस मैच में चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया है वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में आसिफ अली के जगह इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी के जगह शादाब खान को शामिल किया है ।