अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथैंप्टन में मैच जारी है । भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत को कप्तान विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लग गया है। उससे पहले रोहित शर्मा एक रन बनाकर आऊट हो गये जबकि विजय शंकर 29 रन और केएल राहुल सिर्फ 30 बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। विराट कोहली 63 गेंद में 67 रन बनाकर आऊट हो गये । कोहली मोहम्मद नबी की गेंद पर स्क्वेयर कट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में गई और बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच हो गये ।विजय शंकर 41 गेंद में 29 रन बनाकर आऊट हो गये । केएल राहुल 30 रन और रोहित शर्मा एक रन बनाकर आऊट हो गये । समाचार लिखने तक क्रिज पर धोनी 26 गेंद में 8 रन और केदार जाधव 29 गेंद में 16 रन बनाकर डटे हुये हैं.।