अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — न्यूजीलैंड द्वारा दिये गये 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये टीम इंडिया मुश्किल में है। तीन ओवर में ही उसने 06 रन लेकर 03 विकेट गँवा दिया है । गौरतलब है कि कल न्यूजीलैंड ने बारिश आने से पहले (46.1 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 211) रन बनाये थे। आज यहां से आगे खेलना शुरू किया और कल के स्कोर में 28 रन और जोडकर न्यजीलैंड ने 50 ओवर में 08 विकेट पर 239 रन बनाये। आज भी आसमान में बादल छाये हुये हैं लेकिन मैच पर बारिश के असर पड़ने की कोई संभावना नही है।