
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
किशनगंज — क्रिकेट और टीम इंडिया के प्रति जबरदस्त दीवानगी भारतीयों में देखने को मिलती है । लेकिन विपरित परिस्थिति में कई बार मौत तक की खबरें आ जाती हैं। बिहार के किशनगंज में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कि वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में भारत की हार बार्दाश्त नहीं कर सका और उनकी मौत हो गयी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज के डुमरिया भट्ठा मोहल्ला निवासी अशोक (49 वर्ष) सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था । सेमीफाइनल में भारत की हार का ऐसा सदमा लगा कि उसकी हृदय गति ही रुक गयी और तुरंत उसकी मौत हो गयी । आनन फानन में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार ड्यूटी से घर लौटने के बाद टीवी पर क्रिकेट मैच देखने लगा और टीम इंडिया को हारता देखकर वह बेचैन हो उठा था । इसी बेचैन के कारण उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है।
