हाजीपुर(हरिहर क्षेत्र)- आज भारतीय नव वर्ष 2076 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डिवाइन इंडिया साइंस एंड स्पिरिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा की शाखा सम्पूर्णम,महाराणा प्रताप कॉलोनी हाजीपुर में मनाया गया ।
इस अवसर पर देश दुनिया के कल्याण के लिए एवं अपना भारत देश महान बने,2019 के चुनाव में अच्छे-अच्छे नेता,अच्छे प्रधानमंत्री चुन के आएँ जिससे अपने भारत के साथ-साथ दुनिया का कल्याण हो ।इसके लिए प्राणिक हीलिंग का जूङवें हृदयों पर ध्यान का विशेष आध्यात्मिक प्रयोग दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने कराया! इस अवसर पर गायत्री परिवार की अग्रणी भूमिका में रहने वाली श्रीमती रीना देवी जी ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि हम भारतीय नव वर्ष को पूरे हर्षोल्लास के साथ प्राकृतिक वातावरण में पूरे 9 दिन तक मनाते हैं!इस अवसर पर संस्था की ओर से उपस्थित सारे लोगों को विशेष दैवीय शक्ति संपन्न नीम का पत्र एवं मिश्री का प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती शांति शर्मा जी ने सभी को नव वर्ष 2076 की ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं इस वर्ष में सभी से आग्रह किया कि अपने जीवन को महान बनाने के लिए ध्यान, गायत्री जप, स्वाध्याय एवं योग प्राणायाम पर ध्यान दें ।आज के नववर्ष के आयोजन को सफल बनाने में मिडिया प्रभारी उमेश तिवारी,डॉ०ओम प्रकाश शर्मा,चंदन कुमार श्रीमती कीर्ति देवी अर्चना सीमा कुमारी हेमा हेमा कुमारी सविता तिवारी,प्रबोध तिवारी एवं दिशा के सभी सदस्यों का रहा।
रिपोर्ट-उमेश तिवारी