
हाजीपुर-आज हाजीपुर के गांधी चौक पर भारतीय जन परिषद के बैनर तले सर्वदलीय एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया.धरने मे शामिल लोगों ने जिले मे बेतहाशा बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पर जम कर निशाना साधा.

साथ ही जिले मे हुए मुख्य घटनाओ का जिक्र करते हुए एक लोगो का हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा जो बिहार के मुख्यमंत्री,राज्यपाल को प्रतिलिपी अग्रसारीत किया हुआ था.जिसमे यह मांग की गई है की जिले मे हुई सभी मुख्य घटनाओं की उच्चस्तरिय जांच करायी जाये.यह एकदिवसीय सांकेतिक धरना वैशाली सहीत उत्तर बिहार में प्रत्येक दिन हो रहे हत्या,अपराधियों के बढ़ते मनोबल, पुलिस प्रशासन की विफलता एवं सरकार की उदासीनता के खिलाफ रखा गया था.धरने की अगुआई भारतीय जन परिषद के पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद सिंह ने की.धरने मे विभिन्न क्षेत्रों और दलों के सैकड़ो समाजसेवी और नेता मौजुद थे.