अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
भोपाल- मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल सौमित्र को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है । अनिल सौमित्र ने अब महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। अनिल सौमित्र ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि- महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुये , कुछ लायक तो कुछ नालायक । अनिल सौमित्र के इस विवादित बयान पर कड़ी कार्यवाही करते हुये उन्हें भाजपा हाईकमान ने पार्टी से निलंबित कर दिया है ।