पटना-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और जाने माने सर्जन डा० विनोद यादव राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल हो गए.रालोसपा कार्यालय में आयोजित समारोह में डा० विनोद यादव ने रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की.रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.डा० यादव के रालोसपा मे शामिल होने पर रालोसपा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित किशोर ने बहुत-बहुत बधाई दी है.दुरभाष पर हुई वार्ता मे श्री किशोर ने बताया की डा० विनोद यादव के रालोसपा मे शामिल होने से पार्टी को मजबुती मिलेगी.रालोसपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है.
आपको बता दे की डा० विनोद यादव बख्तियारपुर से दो बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं.डा० यादव ने 2000 से 2010 तक बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी की है.पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डा० विनोद यादव के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.वे अनुभवी हैं और संसदीय जीवन में लंबे समय तक रहे हैं उनके पार्टी में शामिल होने से पूरे बिहार में लोगों को सकारात्मक संदेश जाएगा.डा० यादव ने कहा कि रालोसपा के नजरिए से वे प्रभावित हुए हैं. पार्टी शिक्षा,स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे पर लगातार मुखर होकर संघर्ष कर रही है और आम लोगों की लड़ाई लड़ रही है यह बात रालोसपा को दूसरी पार्टियों से अलग करती है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी रालोसपा ही बेदाग है. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा अब बदल गया है,वह कारपोरेट घरानों की पार्टी बन कर रह गई है.गौरतलब है की एनएमसीएच में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर रहे विनोद यादव पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नजदीकी भी रहे हैं. उनके पिता डा० डीएनपी यादव भी मशहूर चिकित्सक रहे हैं.मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद,महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा, प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद दांगी,महासचिव कुंदन प्रकाश भी मौजूद थे.पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने पर डा विनोद यादव को बधाई दी है.