
पटना-जदयू के मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने के बिहार में बयानों का बाजार गर्म है. एक ओर जहां कांग्रेस सीएम नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है, वहीं आरजेडी इस मसले को बिहार का अपमान बता रही है. अब जदयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती है.जाहिर है उनके इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी की पॉलिसी के साथ जेडीयू एडजस्ट नहीं करती, लोग कुछ देने के बाद साथ होते हैं, हम बिना कुछ लिए साथ हैं. सिर्फ मंत्री बनना ही जेडीयू का उद्देश्य नहीं है बल्कि बिहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है.
रिपोर्ट-अरूण कुमार

